पीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी कनार्टक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों से संवाद किया। कनार्टक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। पीएम मोदी ने 'नरेंद्र मोदी एप' के माध्यम से सभी उम्मीदवारों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से बात की।
नई दिल्ली: उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में हारने के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक बने रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में कई रोड शो मिला कर कुल 35 चुनावी रैलियां करेंगे. योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए पहले 3 मई से लेकर 4 मई तक कर्नाटक में रहेंगे, जिसके बाद फिर 4 दिन के लिए 7 मई से 10 मई तक कर्नाटक में रहकर बीजेपी का प्रचार करेंगे.
CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू द्वारा महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने के बाद कांग्रेस ने कहा कि पार्टी और अन्य विपक्षी दल इस मसले पर कानून विशेषज्ञों से बात करेंगे. इसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने कहा कि यह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण मामला है. हमें नहीं पता कि महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने के पीछे क्या वजह थी. कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे पर कानून विशेषज्ञों से बात करने के बाद अगला कदम उठाएंगे. कहा जा रहा है कि महाभियोग नोटिस पर दस्तखत करने वाले राज्यसभा सदस्य इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है.
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नाम भी शामिल है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सूची में पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि का नाम शामिल है।
एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की हाल में दी गई व्यवस्था के बाद उपजे दलित आंदोलन और कई जगहों पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों के साथ तोड़-फोड़ की घटनाओं की पृष्ठभूमि में कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. मोटे अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में लिंगायत(17 प्रतिशत), वोक्लालिगा(12 प्रतिशत) समुदायों की तरह दलितों की बड़ी 18 प्रतिशत आबादी है. राज्य की 224 सीटों में से 36 सीटें इनके लिए आरक्षित हैं. हालांकि अतीत के अनुभव बताते हैं कि करीब 60 सीटों पर इनका बड़ा प्रभाव है. ऐसे में इस समुदाय की नाराजगी किसी भी दल के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी नेता के हरि बाबू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। दरअसल यह कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी अब यहां नई रणनीति के तहत पार्टी को मजबूत करने में जुटी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के हरि बाबू का इस्तीफा भी इसी रणनीति का हिस्सा है। गठबंधन टूटने के बाद 2019 के चुनाव में पार्टी को यहां टीडीपी से कड़ी टक्कर मिलेगी। बीजेपी टीडीपी को कड़ी टक्कर देने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाने पर विचार कर रही है।
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानपरिषद में प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने आज (शुक्रवार को) एमएलसी चुनाव के लिए नॉमिनेशन किया. पर्चा दाखिल करने के दौरान विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. ज्ञात हो कि नीतीश कुमार और राबड़ी देवी सहित 11 सदस्यों की विधानपरिषद की सदस्यता समाप्त हो रही है.
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान विधायकों का वेतन बढ़ाने का मुद्दा गूंजा. हर मुद्दे पर विरोध करने वाले विपक्षी विधायक भी इस मुद्दे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ सुर मिलाते नजर आए. करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने सदन में मुद्दा उठाया कि दिल्ली के विधायकों को देश के अन्य विधायकों से कम वेतन मिल रहा है और कम वेतन के कारण ना केवल विधायकों को अपना घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कम सेलरी के कारण कई विधायकों की शादी तक नहीं हो पा रही है.
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए शुक्रवार को अमित शाह ने विपक्षी नेताओं की तुलना बाढ़ में फंसे जानवरों से की। मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी से डरकर विपक्ष एकता की बात कह रहा है। शाह ने कहा कि विपक्षी नेताओं का एक साथ आना ऐसा ही है, जैसे बाढ़ आने पर सांप, बिच्छू, नेवला, बिल्ली, कुत्ते वगैरह सब जानवरों का आपसी लड़ाई भूलकर जान बचाने को एक ही पेड़ पर चढ़ जाना। शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियत बाढ़ की तरह है जिसमें विपक्ष बह गया है।
बीजेपी ने अक्सर नाराजगी जताने वाले एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को संदेश भेजकर उनके किसी प्रतिनिधि को राज्यसभा के डेप्युटी चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया है। ईटी को यह बात मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने दी है। संसद के ऊपरी सदन के उपसभापति का पद खाली होने जा रहा है क्योंकि पीजे कुरियन का कार्यकाल जल्द पूरा हो रहा है और बीजेपी यह पद सदन के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को नहीं देना चाहती।